Wednesday, August 19, 2009
बिग-बी कोई तोप की नाल तो नहीं
बिग-बी ने ब्लोग न लिखने की धमकी क्या दी, ब्लोग जगत में लगता है भूचाल आ गया। खामखाह में राजतंत्र में भाई राजकुमार ने बिग-बी को हीरो बनाते हुए उनके ब्लोग बंद कर देने से होने वाली परेसानी का बखान कर दिया है। राज जी क्यों अपनी ऊर्जा को ऐसे लोगों के पीछे खर्च कर रहे हैं जिनको किसी की परवाह नहीं रहती है। क्या बिग-बी ब्लोग नहीं लिखेंगे तो ब्लोग जगत बंद हो जाएगा। ऐसा नहीं है गुरु। बिग-बी जैसे लोग खालिस पब्लिकसिटी पाने के लिए ऐसे तीर छोड़ते रहते हैं। आप जैसे सुलझे पत्रकारों को इनके झांसे में आते देखना दुखद होता है। मैं आपके ब्लोग को नियमित पढ़ाता हूं। बिग-बी पर लिखे लेख को पढऩे में कुछ देर हो गई, लेकिन इसको पढ़कर दुख हुआ। उधर नारद जी नारद जी ने बिग-बी को अच्छा लताड़ा है। मैं तो आपसे ऐसे लेख की उम्मीद कर रहा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

2 comments:
गुगल मे हम हिन्दी मे जब भी कुछ सर्च करते है तब केवल छोटे मोटे आदमियो के बलोग ही दिखते है कभी किसी बड़ी आदमी का ब्लोग खोज परीणाम मे नही आता है आपने सही बात लिखी है
हमने बिग-बी की महिमा का कोई बखान नहीं किया है, जो हमें ठीक लगा हमने लिखा है। अब कोई क्या लिखता है उससे हमें क्या लेना-देना। लेकिन इतना जरूर है कि अमित जी के चाहने वाले इस दुनिया में लाखों में हैं उनको तो जरूर उनके न लिखने से दुख होगा। अब यह बात अलग है कि ब्लाग बिरादरी को भले कोई फर्क न पड़े। वैसे भी ब्लाग बिरादरी को किसी के लिखने न लिखने से क्या फर्क पड़ता है। आप हमारे ब्लाग को नियमित पढ़ते हैं और अपने विचार व्यक्त करते हैं उसके लिए तहे दिल से हम आपके शुक्रगुजार है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप जैसा सोचते हैं हम वैसा ही हमेशा लिखें। अपना स्नेह बनए रखें।
Post a Comment